जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) के बागबेड़ा कॉलोनी की रहने वाली गुरप्रीत कौर (20) ने मंगलवार को घर में फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वह घर में अकेले थी। उसकी मां जसबीर कौर पड़ोस में गई हुई थी। जबकि उसके पिता अमरीक सिंह और भाई काम पर गए थे।
जसबीर कौर घर लौटी तो बेटी को दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका पाया। पास-पड़ोस के लोगों की सहायता से उसे फंदे से उतारकर तत्काल खासमहल सदर अस्पताल ले जाया गया।
वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जसबीर कौर के अनुसार उनकी बेटी वीमेंस कॉलेज के पार्ट-टू की छात्रा थी। बताया जाता है कि तीन दिसंबर को उसकी परीक्षा होने वाले थी। इसको लेकर वह तनाव में थी। फिलहाल घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।