जमशेदपुर: राजनीतिक धरातल तलाश रहे घाटशिला के पूर्व विधायक व आजसू के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने लंबे समय के बाद चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने फिल्मी अंदाज में एक दिन का सीएम बनाने की मुख्यमंत्री को चुनौती देकर हुंकार भरी है।
सीएचए रिया स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए सरकार पर जमकर बरसे।
उन्होंने दो साल पुरानी हेमंत सोरेन सरकार की तुलना अलीबाबा चालीस चोर से करते हुए कहा कि यह गठबंधन मुद्रा दोहन का बना है।
वर्तमान सरकार हर स्तर पर विफल साबित हुई है। स्थानीय नीति निर्धारण, शिक्षा नीति, भाषाई नीति से लेकर शहीदों के सम्मान और जल जंगल जमीन की रक्षा करने में वर्तमान सरकार विफल रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उनके साथ संवाद करें। अगर बेसरा हार गए, तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे और अगर जीत गए तो उन्हें सिर्फ एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दें।
अगर राज्य की दशा और दिशा नहीं बदल पाए तो बेसरा राजनीति छोड़ देंगे।