जमशेदपुर : कोरोना के कारण पिछली साल 2021 में मैट्रिकऔर इंटर की परीक्षायें आयोजित नहीं की जा सकी थी।
जिसके वजह से छात्रों को बिना परीक्षा लिए ही पास कर दिया गया था। पिछली परीक्षा के अंकों के आधार पर उनका रिजल्ट तैयार किया गया था।
इस बार भी कोरोना की स्थिति के कारन परीक्षा हो पाएगी या नहीं इसे लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है।
पिछली बार बिना परीक्षा लिए छात्रों के पास हो जाने के कारण संभवत इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक हो गई है।
पिछले तीन वर्ष के तुलनात्मक आंकड़े से पता चलता है कि इस बार पूर्वी सिंहभूम से सबसे ज्यादा मैट्रिक छात्र परीक्षा देने वाले है।
शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों के आंकड़ों को फाइनल रूप दिया गया।
अभी यह तय है कि यह छात्र मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दे सकेंगे। आंकड़े अनुसार पिछले तीन साल के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे।
मैट्रिक की बात करें तो वर्ष 2019 में 23452 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। वहीं, वर्ष 2020 में 22173 छात्र थे। इस बार यह संख्या 25369 है।
इसी तरह इंटर में भी इस साल परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। इस साल इंटर के छात्र भी बढ़े हैं। कुल 21967 विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराते हुए फॉर्म भरा है।
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी
वर्ष आर्ट्स कामर्स साइंस
2021-11519 5502 4946
2020- 7227 4587 4442
2019- 9942 5211 5200
मैट्रिक के परीक्षार्थी
सत्र छात्र
2021 25369
2020 22173
2019 23452