जमशेदपुरः झारखंड एकेडमिक काउंसिल का काम निराले हैं। एक ओर जहां सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के छात्रों की टर्म-1 परीक्षा के बाद अब टर्म टू का सिलेबस भी शुरू हो चुका है,
वहीं, जैक के छात्रों में टर्म-1 की परीक्षा को लेकर ही कनफ्यूजन बना हुआ है।
अब तक न एग्जाम की डेटशीट जारी की गई है और न ही छात्रों का एडमिट कार्ड ही जारी हुआ है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण भी तेज हो गया है।
8वीं, 9वीं व 11वीं की परीक्षा पर भी संकट
दरअसल, जैक द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्रों की टर्म 1 परीक्षा दिसंबर और 9वीं-11वीं की परीक्षा जनवरी में होनी थी
वहीं, टर्म वन परीक्षा के बाद ही टर्म टू का सिलेबस भी शुरू होगा। टर्म वन की परीक्षा समय पर नहीं होने से टर्म टू सिलेबस को भी समय पर पूरा करना संभव नहीं है।
10वीं और 12वीं की परीक्षा में लेट होने के कारण 8वीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा भी प्रभावित होगी, क्योंकि 10वीं और 12वीं टर्म टू के बाद ही इन कक्षाओं की परीक्षा संचालित की जाएगी।
10वीं और 12वीं की परीक्षा में लेट होने से आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा भी लेट होने की आशंका है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में जमशेदपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा का कहना है कि टर्म वन की परीक्षा का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद टर्म टू सिलेबस शुरू किया जाएगा।
इन परीक्षाओं को लेकर जिला स्तरीय सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।