जमशेदपुर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के बहरागोड़ा के रास्ते ओडिशा से बोकारो लाए जा रहे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
तस्कर नमक के बीच छिपा कर गांजा की तस्करी कर रहा था।
एनसीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजे की खेप जा ले जाई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। एनएच -49 पर बाला पेट्रोल पंप के पास बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की गई।
इसी क्रम में नमक लदे ट्रक से 425 किलो गांजा बरामद किया गया।
बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में 425 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 लाख है।
साथ ही पुलिस गांजा ले जा रहे ट्रक के चालक और हेल्पर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।