जमशेदपुर: सरकार ने अब छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूल भी खोलने के आदेश दे दिए हैं।
इसके बाद अब सभी प्राइवेट स्कूल बैठक और आधिकारिक रूप से आदेश के इंतजार में हैं। अगले सप्ताह से सभी स्कूल खुलने की तैयारी है।
इस दौरान अब जिन कक्षा के स्कूल खुल जाएंगे, उनकी ऑनलाइन क्लास बंद की जाएगी। अब ऑफलाइन मोड से ही पढ़ाई होगी।
अभिभावकों की राय होगी अहम
इस संबंध में बहुत अभिभावकों की इच्छा पर निर्भर करता है। इसको लेकर स्कूल अभिभावकों की राय लेंगे।
इसके लिए स्कूल अभिभावकों के पत्र के माध्यम से राय जानेंगे। इसके बाद स्कूल ऑनलाइन या ऑफलाइन तय किया जाएगा।
अगर अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने की हामी नहीं भरते हैं तो ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। इस दौरान सभी छात्रों की ऑनलाइन क्लास ही होगी।
स्कूलों का कहना है कि आधे छात्रों की ऑनलाइन और आधे छात्रों की ऑफलाइन क्लास संभव नहीं है।
अगर स्कूल खुलते हैं तो जिस तरह नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बुलाया जा रहा है, उसी तरह अन्य छात्रों को भी स्कूल बुलाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो स्कूलों को शिफ्ट में भी चलाया जाएगा।
क्या कहते हैं स्कूल
इस संबंध में विद्या भारती चिन्मया की प्रिंसिपल मीना विलखु ने बताया कि सरकार ने स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभिभावकों की राय जानी जाएगी।
अगर अभिभावक स्कूल भेजते हैं तो ऑफलाइन और नहीं भेजते हैं तो ऑनलाइन किसी एक मोड में ही पढ़ाई होगी।