जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लाइन कनेक्विविटी और एनई वर्क-प्री एनई वर्क के कारण 16 से 24 जनवरी के बीच ट्रेनों के परिचालन प्रभावित रहने की अधिसूचना जारी की है।
जारी सूचना के अनुसार बिलासपुर मंडल के राबर्टसन-खरसिया के बीच हावड़ा-मुंबई मेन रूट पर रेल परिचालन प्रभावित रहेगी।
ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
रेलवे के सूचना के अनुसार टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेन पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्स., दक्षिण बिहार एक्स, नांदेड-सांतरागाछी, बिलासपुर पटना एक्स, सांतरागाछी-पुणे और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
हावड़ा-पुणे दुरंतो और हावड़ा-मुंबई दुरंतो रिशिड्यूल होकर चलेगी।
ट्रेनें रहेंगी रद्द
हावड़ा-सीएसएमटी ट्रेन- 21 जनवरी
सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस -23 जनवरी
नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस -17 व 24 जनवरी संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस -19 व 26 जनवरी