जमशेदपुर: कदमा में घर में घुस पिस्टल दिखा युवती को प्रपोज करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. इरफान उर्फ बापट है और वो टेंपो चालक है।
युवक पिस्टल छोड़कर भाग गया
टेंपो में आने-जाने के दौरान युवती व उसके परिवार वालों से पहचान हुई थी। घटना एक जनवरी को दिन की बताई जा रही है।
युवती के बयान पर कदमा थाना में मामला दर्ज कराया गया। युवती ने जांच में कदमा पुलिस को बताया – घटना के दिन बापट साथी आलू उर्फ भुटरा के साथ युवती के घर कदमा स्कूटी से सुबह 8.30 बजे नए साल का ग्रीटिंग कार्ड लेकर गया।
दरवाजा खटखटाने के बाद युवती ने दरवाजा खोला, उसे धक्का मार कमरे में ले गया। फिर पिस्टल सटाकर उससे जबरन पूछा कि वो प्यार करती है या नहीं।
अगर नहीं करती है तो उसे गोली मारने के बाद खुद को गोली मारने की धमकी दी। इस बीच युवती के भाई के पहुंचने पर वो पिस्टल छोड़ वहां से भाग गया।
गुप्तचरों से मिली जानकारी
घटना के बाद से बापट फरार था। रविवार की रात को पुलिस से बचकर जुगसलाई अपने घर आया था। तभी गुप्तचरों से पुलिस को उसके आने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
एक साल से थी पहचान
बीते एक साल से इरफान युवती के घर से उसकी बहन को बुटीक और उसकी मां को बाजार लाने व ले जाता था। इस बीच टेंपो चालक युवती से एक तरफा प्यार करने लगा।
यह जानकारी युवती व घरवालों को होने पर सभी ने टेंपो चालक को बुलाना बंद कर दिया। इसके बाद एक जनवरी को टेंपो चालक साथी की स्कूटी से हथियार लेकर घर पहुंचा व घटना को अंजाम दिया।