झारखंड : मेंस पार्लरों में पुलिस की छापेमारी से मची भगदड़, एक पुरुष व छह महिलाएं पकड़ाईं, सभी 6 पार्लरों में लगा ताला

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: एमजीएम थाना की पुलिस ने सोमवार को भिलाईपहाड़ी, बालीगुमा व डांगा में चल रहे 6 मेंस पार्लरों में छापेमारी की।

इस दौरान वहां मौजूद छह महिलाओं और एक पुरुष को पुलिस पकड़कर थाने ले आई। हालांकि, पार्लरों में किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

न ही कोई गलत काम करते मिला। पुलिस ने इन पार्लरों को बंद करा दिया है।

पार्लर में मसाज महंगी पड़ी बाउंसरों ने पीटा, लूटा भी -  massage-in-the-parlor-expensive-bouncers-beaten-looted-too

पुलिस की छापेमारी के कारण पार्लरों में भगदड़ मच गई। वहीं, पुलिस ने पार्लर से पकड़ाई महिलाओं और पुरुष को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पकड़ाया पुरुष ट्रेलर का चालक है। वह पार्लर में मसाज कराने गया था।

इसी दौरान वह पकड़ा गया। थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि तीनों जगहों पर 6 पार्लरों को बंद कराया गया है।

गलत काम होने की मिली थी सूचना

पुलिस पार्लर भाड़ा पर देने वाले मकान मालिकों पर केस दर्ज करेगी।

थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि तीनों जगहों पर 6 पार्लरों को बंद कराया गया है।

Three cases that rocked Delhi in last 11 years await closure | Delhi News -  Times of India

सूचना मिली थी इन पार्लर में गलत काम हो रहा है। वहां पुरुष भी जाते थे। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। सिर्फ एक पार्लर में ही पुरुष ग्राहक मिला।

पार्लर किराया पर देने वाले मकान मालिकों पर होगा केस

एनएच किनारे बने मकानों के छोटे से कमरे में पार्लर संचालित होते हैं।

छोटे कमरे का भाड़ा 15 से 30 हजार रुपए है। कमरे का इतना भाड़ा होना शक जताता है कि यहां गलत काम हो रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि भाड़ा पर कमरा देने वाले मकान मालिकों पर केस दर्ज किया जाएगा। उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article