जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक संख्या दो के मो. आरजू और औरंगजेब ने कदमा थाना प्रभारी, दारोगा हर्षवद्धन, नितिश ठाकुर समेत सात पुलिसकर्मियों पर मारपीट और प्रताड़ति किए जाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को लिखित रूप से शिकायत की है।
युवती के अपहरण मामले के अनुसंधान में दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शुक्रवार को दोनों युवक झामुमो नेता बाबर खान के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
दोनों पर लगे हैं ये आरोप
दोनों पर आरोप है कि कदमा की एक युवती को धतकीडीह का युवक भगा ले गया था जिसको लेकर दोनों को थाना में बुलाया गया था।
थाना के मुंशी जहां बैठते है। वहां पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की। गालियां दी गई। मुठभेड़ में एनकाउंटर कर देने की धमकी दी गई।
हम दोनों को एक-दूसरे से अप्राकृतिक यौनाचार करने को विवश किया गया। इंकार पर मलमूत्र लगाकर पिटाई की गई। ऐसी घटना से वह और औरंगजेब भयभीत है।
मामले की जांच की जाए। दोषी पुलिसकर्मियों पर हटाया जाए। वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा सभी आरोप गलत है।
पुलिस पर पिटाई का आरोप गलत
वहीं कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने कहा – युवती भगाने के मामले में युवकों को पूछताछ के लिए लाया था।
दोनों का नाम युवती को भगाने वाले आरोपी को मदद करने में आया था। दोनों युवक द्वारा जो भी पुलिस पर पिटाई व गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत है।
थाने में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसे जांच करना है कर सकता है।