झारखंड : नाबालिग से मारपीट कर रेप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: खरसावां में बकरी चराने गयी किशोरी के साथ मारपीट कर रेप किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ओडिशा के करंजिया की रहनेवाली किशोरी खरसावां में फूफा के घर रह रही थी। 9 नवंबर की सुबह खेत में बकरी चराने गयी थी।

इसी दौरान रूद्रपुर के चंपाई तियू उर्फ कुले तियू पिता-बीर सिंह तियू ने अकेला देख बच्ची के साथ मारपीट की और धमकाते हुए दुष्कर्म किया। इस घटना से आहत डरी किशोरी घर पहुंची। एक दिन बेहोश रहने के बाद बहन को घटना की जानकारी दी।

हिम्मत जुटाकर 18 नवंबर को नाबालिग परिवार के साथ खरसावां थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। घर पर दबिश दे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। उधर, पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया

Share This Article