झारखंड में यहां काम कर घर लौट रही युवती को सरेशाम झाड़ियों में खींचा और फिर बारी-बारी से छह युवक करते रहे दुष्कर्म

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: झारखंड में लड़कियां और महिलाएं कहीं सेफ नहीं हैं। घर से बाहर स्कूल-कॉलेज जाना हो या खरीदारी करने बाजार, हर समय छेड़खानी और अस्मत लूटने का खतरा मंडराता रहता है।

इसी क्रम में जमशेदपुर जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र के टुपुडांग में एक युवती के साथ हैवानियत का ऐसा मामला सामने आया है कि खून खौल उठता है।

जहां काम करने के बाद घर लौट रही एक युवती को सरेशाम झाड़ियों में खींचा और फिर बारी-बारी से छह युवक दुष्कर्म करते रहे।

मामले में पीड़िता ने एक नामजद समेत पांच अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस युवती का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। थाना की महिला दारोगा मुन्नी कुमारी को मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, खेती का काम करके लौटने के क्रम में टुपुडांग बस्ती की रहनेवाली युवती को घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिदो कान्हो चौक के पास अर्जुन मिला, जिसे वह पहले से ही जानती थी।

उससे बातचीत करने के दौरान ही पांच अन्य युवक भी आ गए और उसे झाड़ियों में खींचते हुए चले गए।

इसके बाद उन छह युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया है।

यह घटना 29 जुलाई की है, जहां शाम 7 से लेकर 10 बजे तक युवती हैवानियत का शिकार होती रही।

Share This Article