जमशेदपुर: चाकुलिया की एक बस्ती में शनिवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने आठ साल की बच्ची को पांच घंटे तक कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसे घर से बाहर जाने दिया। जब बच्ची अपने घर पहुंची तो गिरकर बेहोश हो गई। उसके गुप्तांग से लगातार रक्तस्राव हो रहा था।
बच्ची के होश में आने पर पूछा गया तो उसने आरोपी जहांगीर के बारे में बताया।
तब तक बस्ती में शोर हो गया और लोगों ने घर से भागने की कोशिश कर रहे आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उसे पकड़कर थाना ले गई।
जहांगीर शराब के नशे में था
जहांगीर शराब के नशे में था। वह अकेले ही अपने घर में रहता है। उसके बेटा और बेटी की शादी हो गई है और उनके बच्चों की उम्र पीड़ित नाबालिग जितनी है।
बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल ही चाकुलिया थाना प्रभारी उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है।
बच्ची व्यक्ति को दादा कहकर बुलाती थी
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि बच्ची उस व्यक्ति को दादा कहकर बुलाती थी और वह सुबह 11 बजे बच्ची को लेकर अपने घर चला गया।
दोपहर एक बजे से उस बच्ची के परिवार के सदस्य उसे ढूंढने लगे तो वह कहीं नहीं मिली।
शाम चार बजे वह रक्तरंजित अवस्था में लंगड़ाते हुए अपने घर नानी के पास पहुंची तो इस घटना का पता चला। इधर, बच्ची को एमजीएम में भर्ती कर लिया गया है।