जमशेदपुर: पति द्वारा पत्नी की प्रताड़ना की खबरें तो खूब पढ़ी होंगी, लेकिन यहां मामला कुछ उलटा है और वो भी हाई प्रोफाइल फैमिली से जुड़ा हुआ है।
जी हां, एमजीएम अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. अभिजीत शर्मा ने सरकारी स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर पत्नी पर संगीन आरोप लगाया है।
डॉक्टर ने बिष्टुपुर के एक होटल में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी पत्नी मिमी रानी शर्मा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों की ओर से उनकी पत्नी को भड़का दिया गया है।
नतीजन उनकी पत्नी बार-बार तालाक के लिए दबाव बना रही है। वह पंचायती राज्य सचिवालय में स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर पदस्थापित है।
उसकी बड़े-बड़े लोगों से है जान-पहचान
डॉ. अभिजीत ने बताया-2001 में उन्होंने मिमी रानी शर्मा से शादी की थी। 2017 से उनकी पत्नी के व्यवहार में बदलाव आया।
उसने बेटे से दूरी बना ली और बेटी को लेकर अलग रहने लगी। उनकी पत्नी की कई बड़े लोगों से जान-पहचान है।
उनका मैसेज उन्होंने पत्नी के मोबाइल में भी देखा था। इस बारे में जब उन्होंने पत्नी से पूछताछ की तो उसने कोर्ट में तालाक की अर्जी दे दी।
दूसरे के बहकावे में आकर समझौता नहीं करना चाह रही
डॉ. अभिजीत ने बताया कि उसने दहेज के लिए मारपीट करने और हत्या का प्रयास करने के झूठा आरोप में केस करवा दिया।
शक है कि उनकी पत्नी कभी भी उन्हें झूठे आरोप में फंसा सकती है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।
डॉ अभिजीत ने बताया- वे अपनी पत्नी से समझौता करना चाहते हैं। लेकिन दूसरे लोगों के बहकावे में आकर पत्नी समझौता करना नहीं चाह रही है।