झारखंडः OLX में विज्ञापन देख विक्रेता को बुलाया और फिर चाकू चमकाकर लूट लिया कैमरा और मोबाइल

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा में लूटपाट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां अपराधी ने ओएलएक्स पर विज्ञापन देखने के बाद विक्रेता को फोन करके खरीदारी करने को बुलाया और फिर जब विक्रेता सामान लेकर पहुंचा तो अपराधी ने चाकू चमकाकर कैमरा के साथ ही मोबाइल भी लूट लिया।

साथ ही जान से मारने की धमकी देकर विक्रेता को निकल लेने के चेतावनी दे डाली। घटना थाना क्षेत्र के स्कूल कैंपस की है।

मामले में मुसाबनी निवासी विक्टिम फागू मार्डी ने कैमरा और मोबाइल लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

क्या है मामला

पीड़ित युवक ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर अपना कैमरे बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखकर एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और कैमरा खरीदने की इच्छा जताई।

इसके बाद कैमरा लेकर उसे बागबेड़ा के राजेंद्र विद्यालय कैंपस में बुलाया। जब कैमरा लेकर युवक वहां पहुंचा तो अपराधी पहले से मौजूद था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने चाकू मारने की धमकी देकर कैमरा व मोबाइल दोनों लूट लिया। मामले में पीड़ित युवक की ओर से पुलिस को एक मोबाइल नंबर दिया गया है, जिससे अपराधी ने फोन करके उसे बुलाया था। पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

Share This Article