जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के दो मंदिरों में बुधवार की रात चोरी की घटनाएं हुई हैं। अपराधी शहर के प्रसिद्ध सिदगोड़ा सूर्य मंदिर और सिदगोड़ा 28 नंबर स्थित पंचमुखी मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की है।
चोरों ने सूर्य मंदिर में पांच दानपेटियों में चोरी करते हुए पैसे निकाल लिए। वहीं पंचमुखी मंदिर में दान पेटी उठा ले गए। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह पुजारियों ने दी।
बताया कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था। दानपेटी गायब थी। जांच करने पर दानपेटी परिसर के पीछे मिली। मंदिर कमेटी के अनुसार चोरों ने मंदिर में लगी पांच दानपेटियों में चोरी कर लगभग दो लाख रुपये निकाल लिए।
कमेटी के अनुसार चोर पार्क के पीछे की ओर से मंदिर में घुसे। मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी अपने साथ बाहर ले गए।
चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है।
सिदगोड़ा इलाके में पंचमुखी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी की चोरी कर ली। मंदिर की दान पेटी में लगभग 50 हजार रुपये थे। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।