जमशेदपुर कर्मचारी से लूट की कोशिश और फायरिंग मामले में किया दो को गिरफ्तार

News Aroma Media
3 Min Read

जमशेदपुर: जिले में बिष्टूपुर पुलिस ने सेंट मेरी स्कूल के सामने एक एजेंसी के कर्मचारी से लूट के प्रयास के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक कूरियर एजेंसी में काम करता है, जबकि दूसरा टेल्को की एक निजी कंपनी का कर्मचारी है।

इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. एम तामिल वाणन ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि कूरियर एजेंट का नाम राजीव शर्मा उर्फ लल्लू है, जो परसूडीह पेट्रोल पम्प के पास हालुदबनी का निवासी है।

उसने ही पश्चिम बंगाल के लुटेरों के गिरोह को टिप्स दिये थे, लेकिन टिप्स देने के लिए उसने 20 प्रतिशत कमीशन तय किया था। उसका साथ कदमा के भाटिया बस्ती निवासी रामसुन्दर शर्मा ने दिया था, जिसे 15 प्रतिशत कमीशन मिलना था।

राजीव शर्मा जिस कूरियर में काम करता है, उसका काम लोगों से पैसे कलेक्शन करने के बाद सीएमएस के कलेक्शन एजेंट जितेन्द्र कुमार सिंह को देना था, जो बैंक में ले जाकर उसे जमा करता था। लूट की योजना रामसुन्दर शर्मा ने बनायी थी और उसने ही पश्चिम बंगाल के गिरोह को टिप्स दिये थे।

इसके लिए उसने राजीव शर्मा को अपने साथ लिया। राजीव ने मानगो में रुपये जितेन्द्र को दिए, जहां से उसका दोनों ने कार से पीछा किया। मानगो से जितेन्द्र कदमा गया, जहां उसने और 50 हजार रुपये जमा लिए। कदमा से लुटेरों ने उसका पीछा करना शुरू किया और बिष्टूपुर सेंट मेरी स्कूल के पास उस पर धावा बोल दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिस कार से पीछा किया गया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किया है। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।

रामसुन्दर शर्मा के खिलाफ पहले से ही दो मामले साकची और दो बिष्टूपुर थाने में दर्ज हैं। उसने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की थी। पश्चिम बंगाल के जिस लुटेरे ने घटना को अंजाम दिया था, वह पहले मानगो के डिमना रोड में रहता था, जहां उसकी मुलाकात रामसुन्दर से हुई थी। मामले के अनुसंधान का नेतृत्व सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट कर रहे थे। बदमाशों से भिड़ने वाले जितेंद्र को पुलिस सम्मानित करेगी।

Share This Article