जमशेदपुर: आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदली बस्ती के एच रोड स्थित हरि मंदिर में शुक्रवार को मैला फेंक कर माहौल अशांत करने का प्रयास किया गया।
स्थानीय लोगों ने इसको लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा काफी समझाए-बुझाए जाने के बाद मामले को शांत कराया जा सका।
कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों ने इस मामले में पहल कर इसे शांत कराया।
इस बाबत मंदिर कमेटी की ओर से आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है।
तत्काल एहतियात के तौर पर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बताया जाता है कि इसके पीछे ब्राउन शुगर कारोबारियों का हाथ हो सकता है। बस्तीवासियों में इसको लेकर लेकर काफी नाराजगी व्याप्त है।
पुलिस व स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा शांत कराए जाने के बाद आक्रोशित सैकड़ों लोगों द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया तथा घूम घूम कर बाजार को बंद कराते हुए आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के समीप टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
इसके बावजूद पुलिस कुछ नही कर रही है। आक्रोशित भीड़ के मद्देनजर आदित्यपुर, गम्हरिया और आरआईटी थाना पुलिस दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।
करीब डेढ़ घन्टे काफी मशक्कत के बाद उक्त जाम को हटाया जा सका। इस कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गई। हालांकि, फिलहाल पूरे क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है।