Jamshedpur Train Affected: चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने लाइन मरमत एवं ब्रिज का गार्डर बदलने के लिए कांड्रा में लाइन ब्लॉक किया।
जिसके कारण टाटानगर से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।
रेलवे के अनुसार खड़गपुर, आसनसोल व बरकाकाना की ट्रेनों को ब्लॉक के कारण रद्द किया गया है। जबकि कई ट्रेनों के समय और मार्ग (Train Timings and Routes) का बदलाव कर दिया गया है।