झारखंड

जमशेदपुर में खैनी दुकान की आड़ में बेच रहा था गांजा, 1 गिरफ्तार, 1 फरार

जमशेदपुर : सिदगोड़ा पुलिस ने एक गांजा तस्कर (Ganja Smuggler) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति खैनी दुकान की आड़ में गांजा बेचने का काम करता था। पुलिस ने दूकान से 104।91 ग्राम गांजा और गोगो (Ganja and Gogo) बरामद किया है।

1 तस्कर फरार

गांजा तस्कर मकेंद्र साव (Ganja smuggler Makendra Sao) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गांजा तस्कर अनिल सिंह फरार है।

बता दें कि मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लिट्टी चौक के पास मकेंद्र साव अपनी खैनी दुकान में गांजा बेच रहा है।

उसे अनिल सिंह गांजा की सप्लाई कर रहा है। सुचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दुकान में छापेमारी (Raid) की। जहां से उन्होंने मकेंद्र को गिरफ्तार किया। वहीँ अनिल पुलिस को देख भागने में सफल रहा।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker