जमशेदपुर के बर्मामाइंस पार्किंग में चाकूबाजी, 1 घायल

घटना को लेकर चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह पार्किग में गाड़ी लगाकर ट्रक के अंदर सो रहा था। सुबह अचानक चोर ड्राइवर की गाड़ी के पास आ गया

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी (Burmamines Tube Company) के पार्किग में आदित्य इंटरप्राइजेज का ट्रक ड्राइवर चाकूबाजी (Stabbing) में घायल हो गया।

बता दें कि हमलावर पार्किग एरिया में रंगदारी (Extortion) मांगने के लिए घुसा था।

कैसे हुई घटना?

घटना को लेकर चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह पार्किग में गाड़ी लगाकर ट्रक के अंदर सो रहा था। सुबह अचानक चोर ड्राइवर की गाड़ी के पास आ गया। और चाकू दिखाकर ड्राइवर से पैसे की मांग की।

नहीं देने पर उसने चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद सिक्यूरिटी ट्रांस्पोर्ट (Security Transport) वाले घायल ड्राइवर को MGM अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में फ़िलहाल पुलिस की पड़ताल जारी है।

Share This Article