Jamshedpur Chhapra and Katihar Express Train: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी। TATANAGAR से थावे, छपरा व कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन (Chhapra and Katihar Express Train) में जल्द ही LHB कोच लगेंगे।
चक्रधरपुर मंडल रेलवे बिहार की दोनों ट्रेनों में LHB कोच लगाने की कार्रवाई में जुट गया है, क्योंकि जम्मूतवी के बाद टाटानगर की सिर्फ दो ट्रेनों में ICF मॉडल के कोच हैं। मालूम हो कि टाटानगर से गुजरने वाली बंगाल व ओडिशा मार्ग की लगभग ट्रेनों में LHB कोच लग रहा है।
जानकार बताते हैं कि 2024 के नए वित्तीय वर्ष में टाटानगर से छपरा और कटिहार की ट्रेनों में LHB कोच लग सकते हैं, क्योंकि छपरा और कटिहार के लिए रेलवे एक ही कोच का बोर्ड बदलकर इस्तेमाल करता है।
जून से LHB कोच लग रहा है ट्रेन में
छपरा से आने के बाद कोच कटिहार के लिए रवाना होती है। इसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे जोन टाटानगर से एर्नाकुलम ट्रेन के लिए LHB कोच की व्यवस्था करेगा। बताया जाता है कि दो दिवसीय साप्ताहिक एर्नाकुलम ट्रेन (Weekly Ernakulam Train) में जून से LHB कोच लग रहा है, लेकिन जनवरी 2024 से एर्नाकुलम ट्रेन साप्ताह में पांच दिन अप-डाउन करेगी। इससे ज्यादा रैक की जरूरत पड़ेगी।
अभी रेलवे जम्मूतवी की ICF मॉडल की खाली रैक का इस्तेमाल एर्नाकुलम ट्रेन (Ernakulam Train) का फेरा बढ़ाने में करेगा। LHB कोच लगने से रेलवे को ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में सहूलियत होगी।
वहीं, Sleeper and Third AC श्रेणी में आठ-आठ बर्थ बढ़ जाएंगे, जिससे यात्रियों को एक कोच में ज्यादा सीट मिलने के साथ रेलवे का राजस्व बढ़ेगा।