Jamshedpur Jawan Ramdev: शनिवार को टाइगर मोबाइल के शहीद जवान की डेड बॉडी (Soldier Dead Body) को गोलमुरी पुलिस लाइन लाया गया।
शुक्रवार को जमशेदपुर के मानगो में अपराधियों को पकड़ने के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे। जानकारी के अनुसार, अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा की हत्या (Murder) करने पहुंचे थे।
अपराधी टांडा को सड़क पर दौड़ाकर गोली मार रहे थे। सूचना पर रामदेव पहुंचे और अपराधियों को पकड़ लिया। इसी बीच अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी। उन्हें इलाज के लिए TMCH ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने हमेशा के लिए आंखें मूद ली।
इनकी रही मौजूदगी
शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर Guard of Honour दिया गया। इस दौरान कोल्हान DIG अजय लिंडा, जमशेदपुर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, SDO पीयूष सिन्हा, जमशेदपुर SSP किशोर कौशल, सिटी SP मुकेश लुणायत, ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग, चाईबासा SP , सरायकेला SP समेत कोल्हान के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान सभी की आंखें नम थीं। बलिदानी रामदेव का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मनोहरपुर स्थित उनके पैतृक गांव में होगा।
पुलिस ने एक जांबाज को खोया है
कोल्हान DIG Ajay Linda ने कहा कि पुलिस ने एक जांबाज साथी खोया है। रामदेव के बलिदान की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए रामदेव महतो के परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने का काम किया जाएगा। अपराधियों को भी जल्द पकड़ेंगे।
रामदेव का बलिदान खाली नहीं जाएगा। गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) में पहुंचे झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह जो घटना हुई है,उसके अपराधियों को पुलिस एनकाउंटर कर दे, ताकि अपराधियों को भी पुलिस की कार्रवाई का डर हो।