मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोना सोबरन योजना के लाभुकों के बीच किया वस्त्र का वितरण

Central Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान एवं कदमा गणेश पूजा मैदान में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के योग्य लाभुकों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया।

मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब जनता को तन ढकने के लिए सोचना नहीं पड़े। इसलिए सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना शुरू की गई है। साल में दो बार इस योजना का लाभ गरीब जनता को मिलेगा।

बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ”सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना” के तहत राज्य में खाद एवं आपूर्ति विभाग के पीडीएस दुकानों के माध्यम से योग्य लाभुकों को दस-दस रुपये में साल में दो बार धोती, लुंगी-साड़ी 60:40 के अनुपात में बांटी जाएगी।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी विकास योजना के तहत सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

सरकार लोगों के हर सुख-दु:ख में साथ खड़ी है। इस योजना से राज्य में बीपीएल परिवार के 58 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article