झारखंड में यहां घर से नाबालिग लड़की का अपहरण, हफ्तेभर बाद भी कोई सुराग नहीं

News Aroma Media
2 Min Read

ज्मषेदपुरः पटमदा थाना क्षेत्र में घर से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, 31 जनवरी को अगवा की गई लड़की का एक सप्ताह बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इससे परिजन बहुत परेषान हैं। वहीं, काफी खोजबीन के बावजूद जब लड़की का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थक-हार कर 6 फरवरी को पटमदा थाने में पहुंचकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

वहीं, लड़की को अगवा करने का आरोप पटमदा के ही बामनी निवासी पंचानंद मंडल उर्फ खड़िया मंडल पर लगाया गया हैै।

क्या है मामला

मामले में पुलिस का कहना है कि 31 जनवरी की शाम आरोपी नाबालिग लड़की के घर पर आया हुआ था, इसी दौरान बहला.फुसलाकर उसे भगाकर ले गया।

इधर, नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की। अपने सभी सगे-संबंधियों और परिचितों के यहां पूछताछ करने पर पता चला कि बामनी निवासी खड़िया मंडल के साथ बच्ची को देखा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद परिजनों ने पटमदा थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

मेबाइल लोकेषन तलाष रही पुलिस

इधर, नाबालिग लड़की व उसे भगाने वाले आरोपी दोनों का मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध करवा दिया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की तेजी से तहकीकात में जुट गई है।

मोबाइल लोकेशन के माध्यम से पुलिस छापेमारी भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article