राजस्थान से भाग कर जमशेदपुर पहुंची मानव तस्करी की शिकार नाबालिक, फिर…

राजस्थान से भाग कर मंगलवार की शाम को 6:15 बजे मानव तस्करी की शिकार एक नाबालिग युवती जमशेदपुर पहुंच गई।

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : राजस्थान (Rajasthan) से भाग कर मंगलवार की शाम को 6:15 बजे मानव तस्करी (Human Trafficking) की शिकार एक नाबालिग युवती जमशेदपुर (Jamshedpur)  पहुंच गई। टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन से उतारने के बाद उसने बहन को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद परीक्षण यहां पहुंचे और उसे लेकर हरहरगुट्टू घर चले गए। बुधवार को परिजनों ने बागबेड़ा पुलिस को लौटने की जानकारी दी। एक अन्य नाबालिग के विषय में परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी है।

मां ने पत्र लिखकर SSP से मांगी थी मदद

बताया जाता है कि परसूडीह (Parsudih) कालिंदी बस्ती की दो नाबालिग बहनों को काम करने के बहाने बेचने का मामला गत शनिवार को सामने आया था। नाबालिगों की मां ने एसएसपी को पत्र देकर मदद मांगी थी। उसने बताया था कि दोनों बेटियां 20 जुलाई को मामा के घर गई थीं। वहीं तुलसी कालिंदी और उसका पति टाइगर दोनों बेटियों को काम दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर बेच दिया है। इससे पुलिस टीम राजस्थान गई थी। एक नाबालिग को गुजरात भेजने की सूचना है। परिजनों ने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया है

Share This Article