Jamshedpur Objectionable Video: बदमाशों द्वारा सीतारामडेरा गुरुद्वारा के समीप रहने वाली युवती का आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable Video) बनाकर Viral करने का मामला सामने आया है।
परिजनों को दी धमकी
मंगलवार को युवती की मां कुछ लोगों के साथ साकची महिला थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि सतपाल सिंह सत्ते और राजेश्वर सिंह राजू ने युवती का आपत्तिजनक Video बनाया और Viral करने की धमकी दी। परिजनों ने Video Delete करने को कहा तो धमकी दी।