जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित सर्वोदय पथ निवासी धनंजय पांडे (Dhananjay Pandey) की कार में बीती रात शरारती तत्वों ने आग (Fire) लगा दी। जिसकी जानकारी मिलते ही घर वालों ने आग को बुझाया।
जब तक आग बुझी तब तक कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। घटना की जानकारी देते हुए धनंजय पांडे के पिता अखिलेश पांडे (Akhilesh Pandey) ने बताया कि वे घर पर सोए हुए थे तभी रात के लगभग 2 बजे पड़ोसियों ने घर आकर सूचना दी की कार में आग लग गई है जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से ही आग को बुझाया गया।
उन्होंने पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी है। अखिलेश पांडे ने बताया कि आस-पास कोई CCTV कैमरा भी नही है जिससे आग लगाने वाले का पता चल पाए। फिलहाल उन्होंने उलीडीह थाने में लिखित शिकायत (Written Complaint) की है।