… और टायर दुकानदार पर अचानक बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग, फिर…

Jamshedpur News : जमशेदपुर के जुगसलाई मुर्गी चौक के पास बाइक से जा रहे टायर दुकानदार मोहम्मद मजीद पर रविवार की रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी।

News Aroma Media
2 Min Read

Jamshedpur News : जमशेदपुर के जुगसलाई मुर्गी चौक के पास बाइक से जा रहे टायर दुकानदार मोहम्मद मजीद पर रविवार की रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी।

गोली मोहम्मद मजीद के बायें हाथ और कमर में दायीं ओर लगी है। उसके साथ बाइक में बैठे महफूज आलम को भी दायें हाथ में गोली लगी। दोनों को MGM अस्पताल में भर्ती किया गया है।

6 राउंड फायरिंग की गई

मजीद के परिजनों ने बताया कि महतो पाड़ा रोड निवासी सलीम के घर पर पार्टी थी। महफूज भी मानगो से पार्टी मनाने आया था। मजीद बाइक से उसे छोड़ने जा रहा था।

उसी दौरान मुर्गी चौक के पास मुजाहिद उर्फ बबलू खान, विक्की, अलतमस और सब्बो ने मजीद को रोका। उन लोगों ने पूर्व के विवाद की बात की। रंगदारी के रूप में रुपये मांगे।

चारों की मजीद से बात हुई, लेकिन बात नहीं बनने पर विक्की ने मजीद पर छह राउंड फायरिंग कर दी। महफूज ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे उसके हाथ में भी गोली लगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

फायरिंग के बाद चारों फरार हो गये। उसने अपने दोस्त और परिवार के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर लगे कैमरा में पुलिस Video फुटेज खंगाल रही है।

Share This Article