Jamshedpur Rape Threat : जुगसलाई में सरकारी बैंक की महिला पदाधिकारी को रेप करने की धमकी (Rape Threat) दी गई है। स्पीड पोस्ट रांची से उन्हें धमकी भरा पत्र उनके कार्यालय भिजवाया गया है।
पत्र में धमकी देने के साथ-साथ दो कर्मचारियों का नाम लिखकर कहा गया है कि कि इन दो कर्मचारियों को बैंक से नहीं हटाया जाए। महिला बैंककर्मी ने घटना की सूचना जुगसलाई थाना की पुलिस को दी है।
पुलिस को स्पीड पोस्ट करनेवाले की तलाश में जुट गई है। इधर, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि फर्जी नाम से महिला बैंककर्मी (Female Banker) को धमकी भरा स्पीड पोस्ट किया है। मामले की जांच की जा रही है।
फर्जी नाम से महिला पदाधिकारी को धमकी दी गई
नियमानुसार, सरकारी एवं निजी बैंक को एनपीए के बारे में विस्तृत जानकारी रूटीन तौर पर भेजना होता है। इसमें ऋण जारी करने वाले पदाधिकारी का भी जिक्र रहता है।
उक्त राष्ट्रीय बैंक (National Bank) के पूर्व के कुछ पदाधिकारी का हवाला देते हुए फर्जी नाम से महिला पदाधिकारी को धमकी दी गई है कि वह इस मामले में चुप रहे स्पीड पोस्ट भेजने वाले ने अपना पता बिष्टुपुर का दिया है, लेकिन पोस्ट रांची से किया है।