जमशेदपुर में पड़ोसी छिपाता था महिला के कपड़े, पति के विरोध पर किया हथौड़े से वार

जिसके विरोध में जब महिला के पति ने आवाज़ उठाई, तो आरोपी ने उसपर हथौड़ा से हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद थाने में इसकी शिकायत की गई

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: गोलमुरी नामदा बस्ती में एक महिला को उसका पड़ोसी शिव चौधरी (Shiv Chaudhary) बीते 3 दिनों से परेशान कर रहा था।

जिसके विरोध में जब महिला के पति ने आवाज़ उठाई, तो आरोपी ने उसपर हथौड़ा से हमला कर उसे घायल (Injured) कर दिया। जिसके बाद थाने में इसकी शिकायत की गई।

क्या है मामला?

पीड़ित महिला ने बताया कि वह जब भी नहाने जाती थी, आरोपी उसके कपड़े छिपा देता था। इसी को लेकर पति गौरव ने विरोध किया तब आरोपी शिव चौधरी अपने घर से हथौड़ा लेकर आया और सिर पर चला दिया।

घटना के बाद गौरव को तुरंत इलाज के लिए MGM अस्पताल (MGM Hospital) पहुंचाया गया। पति गौरव को आरोपी की पत्नी ने धमकी दी कि वह अपने कपड़े फाड़कर गौरव को फंसा देगी।

Share This Article