जमशेदपुर: साकची में दस लाख रुपये मूल्य के सोना लूट के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांंच के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि यह लूट नहीं धोखाधड़ी का मामला है।
सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साकची में लूट नहीं फ्रॉड हुआ है।
धोखाधड़ी कर सोना ले जाया गया है। मामले की बारीकी से जांच चल रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच साकची शिव मंदिर लाइन स्थित सोना- चांदी हॉलमार्क सेंटर के दो कर्मचारी बापी और शुभम से बसंत टॉकीज के समीप क्वीन बुटीक के पास बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिस बताते हुए आईडी कार्ड दिखाकर नशीली पदार्थ बैग में होने की बात कही और उन दोनों को कुछ दूर ले गए। वहां जैसे ही कर्मचारियों ने बैग खोला उसमें से सोने के 208 ग्राम के आभूषण लेकर दोनों बाइक से फरार हो गए।
घटना के बाद बापी और शुभम काफी देर तक असमंजस की स्थिति में रहे हैं और उसके बाद उन्होंने दुकान के मालिक ऋषभ सर्राफ को जानकारी दी। इसके बाद उसने पुलिस और अन्य व्यवसायियों को घटना की जानकारी दी।
घटनास्थल पर व्यवसायी और सिटी एसपी भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए लुटरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी।
उस दौरान सिटी एसपी ने मीडिया के समक्ष भी लूट की घटना होने की बात स्वीकार की थी लेकिन घटना के 24 घंटे के अंदर सिटी एसपी इस घटना को लूट नहीं धोखाधड़ी का मामला बता रहे हैं।