जमशेदपुर : जमशेदपुर (Jamshedpur) के सीतारामडेरा थाना (Sitaramdera Police Station) अंतर्गत बाराद्वारी में एक नवजात बच्ची (Newborn Baby Girl) का शव (Dead Body) बरामद किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर ली है। पुलिस ने SI अभिनंदन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर जांच शुरू की है।
आवारा कुत्ते एक नोच रहे नवजात बच्ची
को वहीं नवजात बच्ची के शव को MGM अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। पुलिस नवजात के परिजन की पहचान करने में जुटी हुई है। आस-पास के इलाके में लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।
बता दें 2 जनवरी सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने देखा था कि कुछ आवारा कुत्ते एक नवजात बच्ची को नोच रहे हैं। जिसके बाद लोगों ने कुत्तों को भगाया और नवजात को बचाने का प्रयास किया पर तब तक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी।