जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए पुलिस हर दिन क्षेत्र के होटलों की जांच करेगी।
इस बात की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि इसके लिए टीम गठित की गई है। जिसमें पांच पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व के समय में प्रबंधन द्वारा होटल में रहनवालो की सूची थाने को दी जाती थी। इसके अलावा पुलिस सप्ताह में एक बार होटल का जायजा लेती थी।
लेकिन अब नए आदेश के बाद प्रतिदिन एक बार पुलिस की टीम होटलों की जांच करेगी। जांच में देखा जाएगा कि कही कोई असमाजिक तत्वों तो होटल में रह रहा है।
होटल में रहने वाले शराब का सेवन तो नही कर रहे है। इसके अलावा होटलों में ठहरने वाले यात्रियों का पूरा सत्यापन पुलिस करेगी। बता दें, आदित्यपुर थाना क्षेत्र में करीब तीन दर्ज से ज्यादा होटल है।
जिसकी जांच गश्ती में रहने वाले पुलिस पदाधिकारी करेंगे। इसके अलावा आदित्यपुर थाना प्रभारी ने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए बैंक परिसर समेत चौक-चौराहों पर बैनर लगाया जाएगा।