जमशेदपुर: यू.ट्यूब पर नकली नोट बनाने का तरीका सीखकर मार्केट में 50 हजार से ज्यादा फेक करेंसी खपाने का चैंकाने वाला खुलासा हुआ है।
मामले में मानगो पुलिस ने गुलाबबाग फेज.2 निवासी अहमद रजा के किरायेदार आफताब आलम को अरेस्ट कर लिया है।
साथ ही पुलिस ने उसके घर से कंप्यूटर, प्रिंटर, नकली नोट समेत कई जाली सर्टिफिकेट भी जब्त किया है। जिन लोगों का फर्जी सर्टिफिकेट बरामद हुआ है, उनपर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
बता दें कि आफताब मानगो में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता मोण् मजहर रेलवे में टीटीई से रिटायर हुए हैं।
फर्जी सर्टिफिकेट भी बनाता था आफताब
एसएसपी डॉ एमण् तमिलवाणन ने बताया, आफताब लॉकडाउन के बाद बेरोजगार हो गया। इसके बाद उसके दिमाग में नकली नोट का प्लान आया।
आफताब नोट को प्रिंट करने के बाद बड़ी बारीकी से कटिंग करता था, जिससे नोट असली है या नकली, यह पकड़ना मुश्किल था।
वह एक ही सीरियल नंबर के नोट को बाजार में चलाता था। नकली नोट के साथ.साथ वह कई काॅलेजों की फर्जी डिग्री समेत अन्य प्रमाण पत्र भी बनाने लगा। इसके लिए वह प्रति व्यक्ति 3000 रुपए तक वसूलता था।
500 का नोट देकर 50 रुपए की करता था खरीदारी आफताब नकली नोट बनाकर रोजाना शाम पांच बजे से सात बजे के बीच सब्जी मंडी में चलाता था। पिछले एक माह में उसने 50 हजार रुपए से अधिक के नकली नोट बाजार में चलाए।
आफताब 500 रुपए का नोट देकर 50 रुपए की ही सब्जी व फल खरीदता था, ताकि ज्यादा से ज्यादा असली नोट उसके पास जमा हो सकें। आफताब अधिक भीड़ वाली दुकान पर जाकर ही खरीदारी करता था।