जमशेदपुर: लापता नौकरानी का ढाई महीने तक यौन शोषण करने के बाद उसे बेचने की तैयारी का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
शुक्र है कि नौकरानी के बेचे जाने से पहले पुलिस के हाथ आरोपी का मोबाइल नंबर लग गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौकरानी के साथ आरोपी युवक को भी दबोच लिया है।
मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग ग्वालापट्टी से 24 दिसंबर से लापता नौकरानी का है, जिसका 87 दिनों तक यौन शोषण करने के बाद जमुई में मुन्ना शुक्ला ने बेचने की तैयारी कर ली थी।
फिलहाल परसुडीह पुलिस बिहार के जमुई से नौकरानी समेत आरोपी को लेकर जमशेदपुर पहुंचने वाली है।
ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, किसी तरह नौकरानी ने 20 मार्च 2021 को मुन्ना के फोन से मालकिन को फोन कर मामले की सारी जानकारी दी, जिसके बाद परसुडीह पुलिस को मुन्ना शुक्ला का मोबाइल नंबर मिला।
पुलिस ने जमुई पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद जमुई पुलिस ने मुन्ना के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसके घर से युवती को बरामद किया गया है।
परसुडीह पुलिस दोनों को जमशेदपुर लाने के लिए रविवार को ही जमुई रवाना हो गई, सोमवार तक उनके पहुंचने की संभावना है।
आरोपी पर यौनशोषण व मानव तस्करी का केस
सोमवार तक युवती.आरोपी दोनों को पुलिस शहर लेकर पहुंचने वाली है। नौकरानी का फोन आने के बाद ग्वालापट्टी में विजय दुबे के घर किराए में रहने वाली सिमरन कौर के बयान पर मुन्ना के खिलाफ अपहरण कर यौन शोषण करने व तस्करी का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है।
फिलहाल सोमवार को युवती का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में धारा 164 का बयान कराया जाएगा।
दर्ज मामले के मुताबिक, सिमरण कौर के घर युवती अक्तूबर 2020 से 23 दिसंबर 2020 तक नौकरानी का काम कर रही थी। 24 दिसंबर को वो अचानक लापता हो गई।