जमशेदपुर: सिटी के कदमा जुस्को स्कूल प्रबंधक पर फीस में गड़बड़ी और प्राचार्य द्वारा अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा है।
इसकी कंप्लेन सामाजिक संस्था शिक्षा एक विकल्प के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधीक्षक से की गई है।
साथ ही उन्हें 10 सूत्री मांग पत्र सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
अन्यथा एक सप्ताह बाद आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।
क्या है मामला
मांग पत्र में कहा गया है कि जुस्को स्कूल कदमा के कक्षा 5 ए के छात्र राजा मैथी के पिता राजू मैथी ने अप्रैल से दिसंबर तक 9 महीने की फीस 16,515 रुपए जमा की है। इसकी रसीद स्टांप के साथ उनके पास है।
इसके बावजूद स्कूल प्रबंधक अप्रैल से जून सिर्फ 3 महीने की फीस 5,505 रुपए ही जमा करने का दावा कर रहा है।
मामले में छह महीने यानी 11,010 रुपए की गड़बड़ी है। इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।
प्राचार्य द्वारा अमर्यादित शब्द बोलने, छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
डीएसई ने स्कूल को भेजा नोटिस
शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जुस्को स्कूल कदमा को नोटिस जारी कर फीस में गड़बड़ी को सुधारने के लिए कहा है।
मौके पर मुख्य रूप से मीरा तिवारी, शशि आचार्य, सुनीता मिश्रा, चंदन जायसवाल, कंचन सिंह, अरविंदर कौर, शांति करुआ, उप मुखिया सुनील गुप्ता, रमाशंकर थे।