जमशेदपुर: पोटका थाना अंतर्गत मतकमडीह के डुंगरीडीह टोला में एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी के चक्कर में सात साल के बेटे को खेत में ले गया और गला घोंटकर मार डाला।
इसके बाद शव को खेत में छोड़कर भाग गया। घटना 12 मार्च की शाम की है। मामले का खुलासा सोमवार को हुआ, जब गांव वालों ने बच्चे का शव खेत में पाया।
मृतक के दादा शंकर सोरेन बच्चे की खोज करते हुए खेत पहुंचे तो शव की शिनाख्त पोते शंकर सोरेन के रूप में की।
शंकर सोरेन पोते शंकर का शव घर ले गए।
उन्होंने अपने बेटे मार्शल सोरेन से पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा। सूचना मिलने पर पुलिस भी उनके घर पहुंची। पूछताछ करने पर मार्शल ने हत्या की बात स्वीकारी।
मार्शल ने बताया- शंकर उसकी पहली पत्नी का बेटा है। पहली पत्नी करीब सालभर पहले उसे छोड़कर अपने मायके में रह रही है।
जनवरी-2021 में उसने करमी सोरेन से दूसरी शादी की। लेकिन करमी उसके बेटे शंकर को देखना नहीं चाहती थी। इसके बाद उन दोनों ने बेटे को जान से मारने की साजिश रची।
12 मार्च को शाम वे दोनों शंकर को लेकर खेत में गए और वहां गला घोंटकर उसे मार डाला। फिर शव को खेत की मेढ़ के पास फेंककर घर लौट गए।
फिलहाल पोटका पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।