Jamsedpur News: परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा गुरुद्वारा रोड में 11 वर्षीय एक स्कूली छात्र प्रेम मुंडा ने रविवार को दोपहर फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। वह सरकारी विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने उसे तुरंत खासमहल सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामूली कहासुनी कर ली खुदकुशी
प्रेम की मां लक्ष्मी मुंडा टाटा मोटर्स में ठेका मजदूर के रूप में काम करती हैं और हर दिन की तरह रविवार को भी वह काम पर गई हुई थीं। घर पर प्रेम और उसकी छोटी बहन अकेले थे। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान प्रेम मुंडा कमरे में गया, दरवाजा बंद किया और दुपट्टे से लटक कर खुदकुशी कर ली।
बहन के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर बच्चे को नीचे उतारा। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रेम की मां लक्ष्मी मुंडा अस्पताल पहुंची, जहां बेटे की मौत की खबर सुनकर वह बदहवास हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों की चीख-पुकार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पिता का कुछ वर्षों पहले ही निधन हो गया था। मां लक्ष्मी मुंडा अपने दो बच्चों का पालन-पोषण अकेले कर रही थीं।