जमशेदपुर: प्याज़ (Onion ) का बढ़ता भाव ग्राहकों को रुला रहा है। सप्ताह भर के भीतर प्याज के भाव (Onion Prices) में प्रति किलो 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 20 से 24 रुपये किलो बीक रहे प्याज़ का दर 35 से 40 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
मानगो, साकची और बिष्टूपुर मंडी में बाजार के दामों में अंतर है। बिष्टूपुर और मानगो में अच्छी क्वालिटी का प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि छोटा प्याज 35 रुपये किलो है।
क्यों बढ़ा दाम
साकची में सुबह लगने वाली मंडी में प्याज 30-35 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि, बारिश में हर साल प्याज की कीमतों में उछाल आता है। इस कारण दाम बढ़ रहे हैं। नया प्याज आने के बाद कीमत खुद ही कम हो जाएगी।