जमशेदपुर में पिकनिक मनाने गए दो दोस्त डूबे, मौत

जहां डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया और कर्णवीर को TMH रेफर किया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई।

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Died Due to Drowning: कपाली ओपी क्षेत्र के सापड़ा घाट में Picnic मनाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान कदमा अनिल सूरपथ निवासी आदर्श पांडेय (14) और कर्णवीर सिंह (15) के रूप में हुई है।

Picnic मनाने के दौरान नहाने के क्रम में कर्णवीर गहरे पाने में डूबने लगा। इसी बीच आदर्श उसे बचाने के लिए नदी में कूदा और दोनों ही डूब गए। जिसके बाद वहां मौजूद मछुआरों ने दोनों को पानी से निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए MGM अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया और कर्णवीर को TMH रेफर किया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई।

Share This Article