जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के प्रसव केंद्र से बुधवार की सुबह प्रसव के लिए भर्ती लक्ष्मी शिशु के जन्म के बाद बच्चे को लेकर भाग गई। कर्मियों ने कहा – आज सुबह भर्ती हुई थी, दोपहर में बच्ची को जन्म दिया।
कर्मचारियों ने परिवार को आने के बाद बच्ची को देने की बात कही तो हंगामा शुरू कर दिया।
कर्मचारियों ने उसको बच्ची देकर बेड उपलब्ध कराया। कुछ देर के बाद वो बच्ची को लेकर भाग गई।
कर्मचारियों ने उसको अपने बेड पर नहीं पाया तो इसकी जानकारी अस्पताल के अधीक्षक को दी। उसके बाद अधीक्षक ने लिखित रूप से सूचना साकची थाना को दी।
एमजीएम के डॉक्टर अस्पताल में दवा रहते हुए बाहरी दवा लिख रहे हैं। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने अधीक्षक को पत्र लिख कार्रवाई का निर्देश दिया है।
अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने सभी एचओडी को अस्पताल में उपलब्ध दवा की सूची उपलब्ध करा लिखने का निर्देश दिया है। अगर महंगी दवा कोई लिखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।