जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित NIT जमशेदपुर में 13वें दीक्षांत समारोह (Jamshedpur 13th Convocation Ceremony) का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के B.Tech, M.Tech, MSc, MCA और PHD के कुल 1040 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को शामिल होना था लेकिन उनका आगमन स्थगित हो गया।
एनआईटी संस्थान के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (Central University Jharkhand) के कुलपति क्षिति भूषण दास, जिंदल पावर एंड स्टील के चेयरमैन अनिल सिंह, एनआईटी बोर्ड गवर्नेंस टी कृष्णा प्रसाद, निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधर उपस्थित थे।
इस दौरान 663 छात्रों को B-Tech की डिग्री प्रदान की गई जबकि 42 छात्रों को PHD की डिग्री, M-Tech के 152 छात्रों को, 94 MCA छात्रों को और 84 MSc छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।
राज्यपाल ने कहा…
मेटलर्जिकल की छात्रा सायरी चटर्जी और एमएससी फिजिक्स के छात्र माणिक भट्टाचार्य (Sayri Chatterjee and Manik Bhattacharya) को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 20 छात्रों को सिल्वर मेडल मिला है।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल CP राधाकृष्ण ने वीडियो संदेश के जरिये विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज उन्हें पदकों से सम्मानित किया जा रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती। इसके लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी। संस्थान ने आपके लिए एक रोडमैप तैयार किया है लेकिन इसे आगे छात्रों को ही ले जाना है।
कार्यक्रम के समापन पर पत्रकारों से बातचीत में NIT बोर्ड के गवर्नर टी कृष्णा प्रसाद (Governor T Krishna Prasad) ने कहा कि NIT के इतिहास में पहली बार 42 छात्रों ने PHD की डिग्री हासिल की है, जो गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि NIT कॉलेजों की रैंकिंग में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। टॉप 100 के लिए रैंकिंग बढ़ी है। जल्द ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।