जमशेदपुर: नये साल के आगमन के मौके पर शहर के यातायात नियमों में बदलाव किया गया है।
इसके तहत 31 दिसंबर की शाम पांच बजे से रात के दो बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन बंद (बसों को छोड़कर) बंद रहेगा।
एक जनवरी की सुबह छह बजे से लेकर रात 12 बजे तक शहर में नो इंट्री रहेगी। इस दौरान भी बस के परिचालन को छोड़कर शहर में सभी तरह के भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर की शाम से ही शहर में नये साल का जश्न जोर-शोर से शुरू हो जाता है। इस दौरान सड़कों पर लोग उतरते हैं।
एक जनवरी को शहर के पार्कों में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसे लेकर सड़कों पर भी काफी गहमा-गहमी रहती है। इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।