जमशेदपुर : स्टूडेंट के कैरियर और फ्यूचर(Student’s Career and Future) को लेकर बड़ी खुशखबरी। सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में अब नवीन से 12वीं के स्टूडेंट्स को स्किल विषयों की ट्रेनिंग दी जाएगी। यब व्यवस्था 2024-25 से सेशन से लागू होगी।
कैसे काम करेगा सिस्टम
बताया जाता है कि इसके लिए सभी CBSE स्कूलों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को जानकारी दे दी गई है।
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कौशल विकास वाले विषयों में दिलचस्पी बढ़ाने और करियर विकल्प चयन करने के उद्देश्य से इस नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। इसके लिए हर स्कूल को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
1 जनवरी 24 से प्रैक्टिकल एग्जाम
CBSE ने घोषणा की है कि भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों के लिए सत्र 2023-24 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट्स और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले हैं।
आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किया है। इसके तहत कहा गया है कि 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड आंसर शीट उपलब्ध नहीं कराएगा।
ज्ञस्कूल को सारी व्यवस्थाएं खुद करनी होगी। इस परीक्षा के लिए स्कूल किसी बाहरी शिक्षक को नियुक्त नहीं करेगा। स्कूल संबंधित विषयों के पाठ्यक्रम का पालन करते हुए विशेष रूप से Regular Students के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट्स और इंटरनल असेसमेंट आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। 12वीं के प्रैक्टिकल के लिए बोर्ड परीक्षा और प्रोजेक्ट मूल्यांकन के संचालन के लिए हर स्कूल में बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा।