जमशेदपुर: पोटका थाना इलाके के नाबालिग को बहला-फुसलाकर यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने कालिकापुर निवासी नन्दलाल माहली को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पीड़िता के पिता के बयान पर थाना में बेटी को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने और यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घटना 9 मई से 15 अगस्त के बीच की है। पुलिस के मुताबिक युवक का पीड़िता के घर आना-जाना था।
इसी बीच वह उसे भगा कर ले गया था। बुधवार को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया और आरोपी को भी पकड़ लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।