जमशेदपुर: जुगसलाई थाना की पुलिस ने राखर मैदान में छापामारी कर देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहें।
आरोपित शाहबाज खान जुगसलाई ईदगाह मैदान का निवासी है। जुगसलाई थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि राखर मैदान में एक कार में कुछ युवक हथियार के साथ बैठे हुए हैं।
अवर निरीक्षक राज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने शाहबाज को मौके से पकड़ लिया। देसी कट्टा भी बरामद कर लिया, लेकिन उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।
पूछताछ में शाहबाज ने बताया भागने वाले आदिल उर्फ बिपुल बच्चा, राहुल लोहार एवं राहुल के दोस्त थे।
जुगसलाई थाना में दारोगा राज कुमार गुप्ता की शिकायत पर सभी अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने कार को जप्त किया है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। शाहबाज से पूछताछ की जा रही है।