झारखंड : क्लास 4 की बच्ची के साथ 50 साल का पारा शिक्षक कर रहा था गंदा काम, बस्ती के लोगों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

News Aroma Media
3 Min Read

जमशेदपुर: क्लास 4 की आठ साल की एक बच्ची के साथ 50 साल के ट्यूशन टीचर द्वारा गंदा काम करने का एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

मामले की जानकारी मिलने पर बच्ची के परिजन व बस्ती के लोगों ने आरोपी पारा शिक्षक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की मुखी बस्ती की है। आरोपी बर्मामाइंस बीपीएम स्कूल में पारा शिक्षक है और भक्तिनगर स्थित अपने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। वहीं, बच्ची सिस्टर निवेदिता स्कूल के कक्षा चार की छात्रा है।

दो दिनों से कर रहा था गलत हरकत

पारा शिक्षक दो दिनों से बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था। मंगलवार को भी छुट्टी के बाद उसने बच्ची के साथ गलत काम किया। रोते हुए बच्ची अपने घर पहुंची और मां को जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद परिजन समेत बस्ती के अन्य लोग शिक्षक के घर पहुंचे और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों ने शिक्षक को छात्रा के साथ 'गंदा काम' करते पकड़ा, फिर कई छात्राएं बोलीं-'हमारे साथ भी हुआ ऐसा' | Seven teacher arrested for Molestation with govt school girls ...

आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर मुखी समाज के लोग करीब डेढ़ घंटे तक थाने में डटे रहे। पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस बच्ची की मेडिकल जांच कराएगी।

10 साल पहले भी एक बच्ची के साथ शिक्षक ने किया था गलत काम

बच्ची के पिता ने बताया उनकी बेटी करीब दो साल से सुरेंद्र सिंह से ट्यूशन पढ़ रही है। मंगलवार शाम चार बजे बच्ची रोते हुए घर पहुंची। मां ने रोने का कारण पूछा तो उसने सारी आपबीती बता दी।

शर्मनाक: ट्यूशन के बहाने बच्चों को घर बुलाकर यह शिक्षक करता था गंदा काम... Twitter पर वायरल हुई PHOTO तो... » द खबरीलाल

बच्ची के साथ सोमवार शाम भी शिक्षक ने गलत हरकत की थी। पिता ने बताया. सुरेंद्र सिंह ने 10 साल पूर्व भी एक बच्ची के साथ गलत हरकत की थी। बाद में उसने माफी मांगी तो मामला शांत हुआ था।

क्या कहते हैं एसएसपी

इस संबंध में एसएसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने कहा है कि बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा गलत हरकत करने की शिकायत मिली है।

पुलिस पीड़िता और शिक्षक का मेडिकल कराएगी। महिला पदाधिकारी पीड़िता से पूछताछ करेगी। शिक्षक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share This Article