… और देखते ही देखते पलट गई यात्री बस, 13 यात्री हो गए जख्मी, 6 की हालत गंभीर

हादसा सुंदरनगर थाना क्षेत्र में हुआ, बस में सवार लगभग 13 यात्री जख्मी हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : ओड़िशा जिले के जोड़ा से यात्रियों को लेकर प्रिंस बस (Prince Bus) टाटा आ रही थी। इसी दौरान अचानक देखते ही देखते कुदादा के खालसा ढाबा के पास बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट (Prince Bus Accident) गई।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसा सुंदरनगर थाना क्षेत्र में हुआ। बस में सवार लगभग 13 यात्री जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 6 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें MGM अस्पताल (MGM Hospital) रेफर कर दिया गया है।

घायलों में अनुरोध,लखन हेंब्रम, बुदाली तिउ, सीमा तिउ, देव शंकर देवगन, बुधराम हेंब्रम, श्यामल मुंडाई, सुनीता मंडल, अभिनव मंडल, कृति श्री मंडल समेत अन्य शामिल है। सभी पश्चिमी सिंहभूम और राजनगर के रहने वाले है।

… और देखते ही देखते पलट गई यात्री बस, 13 यात्री हो गए जख्मी, 6 की हालत गंभीर-...and suddenly the passenger bus overturned, 13 passengers got injured, 6 were in critical condition

पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। सभी को सिर, हाथ व पैर में चोट आई है। दुर्घटना (Accident) के बाद बस के चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने के क्रम में बस सडक से उतरकर खेत में पलट गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply