जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना से कुछ ही दूरी पर जोंड्रागोड़ा लाइन टोला स्थित एक घर में कुछ लोगों ने फर्जी इनकम टैक्स का अधिकारी (Fake Income Tax Officer) बनकर डकैती की घटना (Robbery Incident) को अंजाम दिया।
और घर के नकद और जेवर लेकर फरार हो गए। घटना के बाद घर मालिक जेम्स बेलडीह ने सुंदरनगर थाना में लिखित शिकायत दी।
क्या थी घटना
जेम्स की माँ घर पर अपनी पोती के साथ थी। और जेम्स ड्यूटी पर था। जेम्स बेलडीह स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है।
उसी दौरान सुबह आठ बजे 6-7 लोग उनके घर घुसे और सभी मुख्य द्वार को बंद कर दिया। फर्जी अधिकारी में एक महिला भी शामिल थी।
तीन लोगों ने दादी और पोती को बंधक बना दिया और तीन लोग सभी कमरे में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे।
सभी में कमरे में तोड़फोड़ (Sabotage) भी की और घर से लगभग 8 हजार रुपए और गहने लेकर फरार हो गए। जेवर की कीमत करीब 1।50 लाख रुपए है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।